Iran Anti Hijab Protest: ईरान में हिजाब के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन तेज | वनइंडिया हिंदी|*International

2022-09-23 1,093

Iran Anti Hijab Protest: ईरान में हिजाब का मुद्दा गरमाया हुआ है। दरअसल, हिजाब नियमों को तोड़ने को लेकर पुलिस हिरासत में हुई एक महिला की मौत के बाद लोग भड़क गए हैं और सड़कों पर उतर आए हैं। महिला अमीनी (Mahsa Amini) को ठीक से नकाब ना पहनने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। पुलिस (Iran Police) का दावा है कि महसा की मौत हार्ट अटैक से हुई। जबकि अमिनी के परिवार का दावा है कि वो बिल्कुल ठीक थीं। पुलिस हिरासत में ही कुछ ऐसा हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई। अब अमीनी की मौत के बाद ईरान में हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ( Iran hijab protest) तेज हो गया हैं और ये संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं दुनिया के कई देशों में भी हिजाब के खिलाफ महिलाएं सड़कों पर हैं।

#IranAntiHijabProtest #Iranhijabprotest #MahsaAmini

Iran Anti Hijab Protest, Iran hijab protest, iran news, hijab protest, Hijab Protest in iran protest, iran hijab, Anti hijab protest in iran, Mahsa Amini, Mahsa Amini death, America imposed sanctions Iran morality police,America on Iran hijab protest, ईरान में हिजाब विरोध, हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़